हुड हुड दबंग' बॉलीवुड के कुछेक गानों में से है जो जब भी आता है धूम मचा जाता है. 'दबंग (Dabangg 3)' फ्रेंचाइजी की तीसरी किस्त में इस गाने ने एक नए अवतार में वापसी कर ली है जिसमें डांस और एंटरटेनमेंट सहित सब कुछ तीन गुना है. 'दबंग 3' के टाइटल ट्रैक 'हुड हुड' के साथ चुलबुल पांडे एक नया ट्विस्ट ले कर आए हैं, जिसके साथ दुनिया को झूमने के लिये एक नया हुक स्टेप मिल गया है. निस्संदेह, फिल्म का यह टाइटल ट्रैक वर्ष का सबसे प्रतीक्षित गानों में से एक है, और जिसके सिर्फ ऑडियो मात्र को यूट्यूब पर लगभग 10 मिलियन बार देखा गया है. चुलबुल पांडे ने एक पोस्ट के साथ अपने सोशल मीडिया पर यह गाना शेयर किया है.
सलमान खान के 'हुड हुड दबंग' सॉन्ग का Video हुआ रिलीज, मुंह से आग उगलते दिखे भाईजान