घर में वास्तु के अनुसार रखें ये सामान, बरसेगी मां लक्ष्मी की कृपा

घर और परिवार को संतुलित करने के लिए कई चीजों की जरूरत होती है. घर को चलाने के लिए कई चीजों की जरूरत होती है जैसे ही खान-पान, बिस्तर, कुर्सी अन्य. इन चीजों के बिना किसी भी इंसान के लिए घर को चलाना उतना ही मुश्किल है, जितना पहाड़ को खोदना. कई बार घर में सब कुछ होते हुए भी खुशियों के लिए लोग परेशान रहते हैं. घर के सभी सदस्य कमाते हैं, लेकिन फिर भी पूर्ति नहीं पड़ती है.


ऐसी स्थिति में अक्सर मनोदशा काम करना बंद कर देती है. किसी भी व्यक्ति के दिमाग में यह बात नहीं आती कि ऐसा घर में होने वाले वास्तु दोष की वजह से भी हो सकता है. वास्तु के अनुसार घर में कुछ चीजों का सही दिशा में रहना बहुत जरूरी है. आइए जानते हैं वास्तु के अनुसार घर का सामान किस दिशा में रखना सही होता है.


रसोई की इस दिशा में रखें सामान


वक्त चाहे कितना भी मॉर्डन क्यों न हो जाए. आज भी ज्यादातर भारतीय घरों में लोग दही जमाकर ही खाना पसंद करते हैं. वास्तु अनुसार रसोई की दक्षिण-पूर्व दिशा में दही जमाना सबसे सही रहता है. वास्तु अनुसार किचन के सामान जैसे की दाल, फल-सब्जियां, अनाज जैसी चीजों को भी दक्षिण-पूर्व दिशा में ही रखना चाहिए.


पुराना और रद्दी का सामान


घर में जितनी अच्छी चीजें होती हैं, तो थोड़ी बहुत रद्दी भी होती ही है. घर के पुराने अखबार, रद्दी, पुराना टूटा हुआ सामान को हमेशा ही पश्चिम दिशा में ही रखना चाहिए. वास्तु अनुसार पुराने सामान को पश्चिम दिशा में रखने से घर में नकारात्मक शक्तियों का प्रवेश नहीं होता है.